रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
खतरों के खिलाड़ी में रूबीना का अलग अंदाज….
टीवी की बहू और अब तक कई रिएलटी शोज में अपने जलवों से चार चांद लगाने वाली रूबिना दिलैक इन दिनों साऊथ अफ्रीका में हैं। रूबिना शो खतरो के खिलाड़ी में भाग लेने के लिए केप टाउन गई हुई हैं। जहां से उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रूबिना शो के खतरनाक स्टंट से परेशान कुछ अलग ही करती हुई दिख रही हैं। जिसे देख शो के होस्ट रोहित शेट्टी के भी होश उड़ जाने वाले हैं। दरअसल, रूबिना दिलैक ने अपना एक नया डांस वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे बीच साइड ग्लैमरस बन नाचती गाती दिख रही हैं। रूबिना का खतरो के खिलाड़ी में स्टंट करते- करते मन भर गया तो उन्होंने इससे थोड़ा ब्रेक लेनी का मन बनाया और अपने पुराने अंदाज में कुछ तड़कता भड़कता करने की सोची। बस फिर क्या था स्टाइलिश क्रॉप टॉप और पैंट के साथ कूल स्लिंग बैग कैरी किए रूबिना बीच समुंद्र में शुरू हो गईं और एक जबरदस्त परफॉर्मेंस दे डाली। हाल ही में रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिनमें वे डार्क ग्रीन ब्लेजर और पेंट पहने दिखाई दीं। जिसे एक्ट्रेस ने येलो कलर के बूट्स के साथ मैच किया। इसके साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप अप्लाई करते हुए पिंक लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया। हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को खुला रखा है। इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं और कई अलग- अलग पोज करते हुए नजर आईं। खतरो के खिलाड़ी सीजन 12 में रुबीना दिलैक के अलावा श्बिग बॉसश् के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया, प्रतीक सहजपाल, फैजल शेख, चेतना पांडे, शिवांगी जोशी,जन्नत जुबैर रहमानी, निशात भट्ट, श्रीति झा, मोहित मलिक, अनेरी वाजानी जैसे कई अन्य सितारें भी नजर आएंगे।
तारक मेहता में किसने जड़ दिया बापू जी को घूंसा….
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले काफी दिनों से उथल पुथल मची हुई है। पहले दयाबेन की वापसी को लेकर लोगों को मायूसी मिली, जब उन्हें पता चला कि वो शो में वापसी नहीं कर रही हैं। दूसरी तरफ शैलेश लोढ़ा ने भी चलते शो को अलविदा कह दिया। इस सिटकॉम को चाहने वालों का दिल ही टूट गया ये खबर सुनकर। अब तो शायद आपके दिल के टुकड़े भी हजार हो जाएं, ये देखकर कि कैसे बापूजी एक महिला से मार खा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। गोकुलधाम सोसाइटी में अगर किसी की सबसे ज्यादा इज्जत होती वो हैं जेठालाल के बापूजी चंपकलाल जयंतीलाल गढ़ा। सभी लोग बापूजी का खूब सम्मान करते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें किचन में काम करते दिखाया गया है। वो अपना दुखड़ा सुना रहे हैं कि तभी पीछे खड़ी पत्नी को ये पसंद नहीं आता और जोर से एक घूंसा देती है। तारक मेहता में बापूजी का किरदार निभा रहे अमित भट्ट सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। अमित और उनकी पत्नी कीर्ति भट्ट अकसर रील्स बनाने नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो किचन में खाना बना रहे हैं, उनकी बातों से नाराज बीवी उन्हें घूंसा मारकर निकल जाती है। फैंस इस वीडियो को देख कमेंट सेक्शन को काफी गुलजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बापूजी के संस्कार। बता दें कि तारक मेहता में टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट के भी शो छोड़ने की खबरें आईं थीं। हालांकि अभी तक ना तो शो के मेकर्स और ना ही राज ने इस खबर को कंफर्म किया। तो दूसरी तरफ दयाबेन यानी दिशा वकानी के दूसरी बार मां बनने की खबरों के बाद ही उनकी शो में वापसी की अटकलों पर विराम लग गया।
टीआरपी: सीरियल बन्नी चाउ होम डिलेवरी……ने कर दिया कमाल….
साल 2022 के 22वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार लिस्ट में नए-नवेले टीवी शो बन्नी चाऊ होम डिलीवरी ने ऐसी धमाकेदार एंट्री मारी है कि हर किसी के होश उड़ चुके हैं। बीते 30 मई 2022 को लॉन्च हुए इस शो ने टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा दिया है। वैसे अनुपमा के फैन्स को हताश होने की जरूरत नहीं है। रूपाली गांगुली के इस शो ने इस बार भी बाजी मार ली है और नंबर वन की कुर्सी अपने नाम कर ली है। 22वें हफ्ते में इमली और ये है चाहतें जैसे शोज की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है। वहीं इस बार तो लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल के सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन 6 का नाम ही नहीं है। उल्का गुप्ता और प्रविष्ट मिश्रा स्टारर सीरियल बन्नी चाऊ होम डिलीवरी को लॉन्च हुए अभी दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए हैं। इस सीरियल की कहानी और स्टारकास्ट ने अभी से ही लोगों के दिलों में घर कर लिया है। इसके हिट होने की एकमात्र वजह इसका यूनिक कॉन्सेप्ट और कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी है। साथ ही सही टाइम स्लॉट के चलते भी इसे खूब फायदा मिला है। बन्नी चाऊ होम डिलीवरी ने जिस अंदाज में अपना जलवा दिखाया है, उसे देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि अब अनुपमा के मेकर्स को और भी मेहनत करनी होगी। अगर अनुपमा में आए दिन बड़े ट्विस्ट नहीं आए तो आने वाले दिनों में बन्नी चाऊ होम डिलीवरी पहले पायदान पर आसानी से अपना कब्जा जमा लेगा। वैसे रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में इसी हफ्ते एक साथ कुल 4 कलाकारों की एंट्री हुई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस शो में बैक टू बैक धमाकेदार ट्विस्ट आने शुरू होंगे।ये रहे इस हफ्ते के टॉप टीवी शोज…
1. अनुपमा 2. बन्नी चाऊ होम डिलीवरी 3. गुम है किसी के प्यार में/ये रिश्ता क्या कहलाता है4. कुंडली भाग्य 5. ये है चाहतें/कुमकुम भाग्य/इमली