नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।भारतीय हॉकी टीम कमाल कर रही है….. 5 देशों के एफआईएच हॉकी 5 टूर्नामेंट का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया है. खास बात यह है कि यह खिताब उसने अजेय रहते हुए हासिल किया….. और जहां तक पाकिस्तान की बात करें तो उसे नंबर 3 से संतुष्ट होना पड़ा है। भारतीय हॉकी टीम ने पोलैंड को 6-4 से हराकर एफआईएच हॉकी फाइव्स खिताब पर कब्जा कर लिया है। रविवार को भारतीय मेंस हॉकी टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। वहीं भारतीय महिला टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। भारतीय मेंस टीम ने रविवार को मलेशिया और पोलैंड पर दबदबे भरी जीत से एफआईएच हॉकी फाइव्स टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय मेंस टीम ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। भारत ने जबर्दस्त वापसी करते हुए खिताबी जीत दर्ज की। फाइनल मैच के पहले पांच मिनट के अंदर भारतीय टीम 0-3 से पिछड़ चुकी थी। उसने पहले मलेशिया को 7-3 से हराया, जिसमें चार गोल दूसरे हाफ में हुए और फिर दिन के दूसरे मैच में पोलैंड को 6-2 से शिकस्त दी। कोच ग्राहम रीड की टीम इस तरह राउंड रोबिन लीग राउंड में 10 प्वाइंट्स से पांच टीम के प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही जिसमें उसने तीन जीत दर्ज की और एक ड्रॉ खेला। भारत ने शनिवार को मेजबान स्विट्जरलैंड को 4-3 से हराया था और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 2-2 से ड्रॉ खेला था। पोलैंड छह प्वॉइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर था। पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता था, अगर वह अपने अंतिम लीग मैच में मलेशिया के खिलाफ जीत हासिल कर लेता लेकिन यह 5-5 से ड्रॉ रहा। इससे उसके पांच प्वॉइंट्स रहे और वह तीसरे स्थान पर रहा।
06/06/2022
0
160
Less than a minute
You can share this post!