नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आज से 49 पहले विवाह बंधन में बंधने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की आज मैरिज एनिवर्सरी है….. अमिताभ बच्चन की एक प्रणाम करती तस्वीर पर लोग बधाई के साथ साथ मजेदार कमेंट्स दे रहे हैं …. एक यूजर ने लिखा है…. बिग बी आप तो एंग्री यंग मैन से समझदार हो गए और आपकी गुड्डी यानी जया जी……. अब ज्यादा एंग्री हो गयी हैं….. दरअसल बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की आज (3 जून को) मैरिज एनिवर्सरी है। इस मौके पर बिग बी ने ट्विटर पर लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया है। अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की तस्वीर भी पोस्ट की है। साथ में एक और फोटो है जिसमें वह हाथ जोड़ते दिख रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर भी लोग विशेज दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन की शादी 3 जून सन 1973 में हुई थी। शादी को 49 साल हो चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी मैरिज ऐनीवर्सरी पर विश करने वालों को सोशल मीडिया के जरिये धन्यवाद दिया है। बिग बी ने ट्वीट किया है, जया और मेरी विवाह जयंती पर जो स्नेह और आदर प्रदान किया गया उसके लिए हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। धन्यवाद। सब को उत्तर न दे पाएंगे। इसलिए यहां प्रतिक्रिया, प्रतिवचन स्वीकार करें। लोगों ने अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर बधाई देने के साथ कुछ इंट्रेस्टिंग पोस्ट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, बधाई। सर, पहले जया जी का स्वभाव सरल था। आप फिल्मों में एंग्री मेन थे। अब जया जी का गुस्से वाला स्वभाव हो गया है और आप अधिक विनम्र और समझदार हो गए हैं। अमिताभ बच्चन के फॉलोअर्स ने खूबसूरत कोलाज बनाकर भी शेयर किए हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात 1970 में पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में हुई थी। जया का ध्यान उस वक्त अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी पर तो गया लेकिन कुछ खास नहीं हुआ। अमिताभ उस वक्त स्ट्रगल कर रहे थे जबकि जया जानी-मानी ऐक्टर थीं। अमिताभ बच्चन जया बच्चन को एक मैगजीन के कवर पर देखकर इम्प्रेस हुए थे। हालांकि दोनों के बीच नजदीकी फिल्म गुड्डी के दौरान बढ़ी।
03/06/2022
0
186
Less than a minute
You can share this post!