- रवि खरे
सलमान के साथ नहीं बल्कि इस एक्टर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी शहनाज गिल
बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ अपनी स्टार कास्ट को लेकर काफी चर्चाओं में है। इस फिल्म में टीवी की फेमस एक्ट्रेस शहनाज गिल बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। अब जानकारी आ रही हैं कि शहनाज फिल्म में एक पंजाबी एक्टर के साथ रोमांस करती हुई दिखाई देंगी। शहनाज गिल फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में पंजाबी एक्टर और सिंगर जस्सी गिल के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। फिल्म में दोनों की प्यार भरी नोकझोंक को दिखाया जाएगा। वहीं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पहले शहनाज गिल सलमान खान के जीजू आयुष शर्मा के साथ रोमांस करने वाली थीं लेकिन कुछ कारणों के चलते आयुष फिल्म से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आयुष शर्मा के किरदार को पूरी तरह से बदलकर लिख गया है और अभी किसी भी अभिनेता ने उनकी जगह नहीं ली है।
बाबा निराला की सोनिया बनने लिए प्रकाश झा को दिन-रात ऐसे मैसेज भेजती थीं ईशा
‘आश्रम 3’ के ट्रेलर के बाद फैंस का एक्साइटमेंट दो गुना बढ़ गया है। इस वेब सीरीज और अपने किरदार सोनिया के बारे में जुड़ी खास बातें बताने के लिए ईशा गुप्ता वेब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा के साथ स्टूडियो पहुंचीं। इस एक्सक्लूसिल बातचीत में ईशा गुप्ता ने वेब सीरीज से जुड़े कई खुलासे किए। साथ ही बताया कि अपने किरदार को लेकर वो कितना प्रेशर फील कर रही थीं। ईशा गुप्ता ने कहा कि ‘पहले मेरे पास श्रुति जी का फोन आया कि इस वेब सीरीज को लेकर प्रकाश झा के जहन में आपका नाम है। इसके बाद करीब 5-6 दिन कोविड में हां और ना के सोच-विचार में निकल गए। इसके बाद तो मैं सर के पीछे लग गई। सर ने फिर मुझे बोला कि शायद कास्टिंग कोई और लॉक हो गई है। इसके बाद मैं सर को सुबह दोपहर और रात में, गुड मॉर्निंग से लेकर गुड नाइट तक मैसेज भेजे, करीब 20 दिनों तक। हमेशा पूछती थी कि क्या हुआ सर? तो जो चीज मुझे सच में चाहिए थी वो मैंने आखिरकार ले ही ली अपने हाथों में।
जब अपने एंग्जाइटी इश्यू पर खुलकर बोलीं कटरीना कैफ
कटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में गिना जाता है। अपने करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और साल 2019 में फिल्म ‘भारत’ की रिलीज से पहले उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने अपने डर और घबराहट पर काबू पाना सीखा है। बता दें कि कैटरीना कैफ भी एंग्जाइटी इश्यूज का शिकार रह चुकी हैं लेकिन उन्होंने इसे अपने तरीके से हैंडल किया और जीत गईं। साल 2019 में कैटरीना कैफ ने फिल्मफेयर के साथ अपने एंग्जाइटी इश्यू को लेकर बातचीत की और इस बारे में खुलकर बोलने के लिए आलिया भट्ट की तारीफ की। उन्होंने आलिया भट्ट की बात को दोहराते हुए कहा कि एंग्जाइटी के मामले में कटरीना कैफ ने कहा कि ये अपने आप में एक बहुत बड़ा बयान है। कटरीना कैफ ने दीपिका पादुकोण का भी उदाहरण दिया कि कैसे वह भी अपने डिप्रेशन से स्ट्रगल कर चुकी हैं।
दिशा पाटनी की डांस टीचर रह चुकी हैं नोरा फतेही
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जो पहले डांसर थे और बाद में एक्टर बने। नोरा फतेही भी ऐसा ही एक नाम हैं। ब्यूटीफुल डांसर नोरा फतेही ने तमाम म्यूजिक वीडियो किए हैं और इस बात में कोई शक नहीं कि डांस के मामले में नोरा फतेही को टक्कर दे पाना बहुत मुश्किल है। नोरा फतेही लंबे वक्त तक डांस में ही एक्टिव रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज को डांस सिखाया भी है। दिशा पाटनी भी इन सेलेब्स में से ही एक नाम हैं। जी हां, नोरा फतेही बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की डांस टीचर रह चुकी हैं। असल में नोरा फतेही और दिशा पाटनी का रिश्ता काफी करीबी है और दोनों एक दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं। नोरा फतेही इंडस्ट्री में आने से पहले दिशा पाटनी को डांस सिखाया करती थीं और इसका सबूत मिलता है उस तस्वीर में जो नोरा फतेही ने काफी वक्त पहले दिशा पाटनी के साथ शेयर की थी।