दिग्गजों की हुई भाजपा कोर कमेटी से छुट्टी, संतुलन बनाने का प्रयास

भाजपा कोर कमेटी

भोपाल/प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम। आखिर कार लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने पंचायत व निकाय चुनाव से पहले पार्टी के कोर ग्रुप के साथ-साथ चुनाव समिति और अनुशासन समिति का ऐलान कर ही दिया है। कोर कमेटी की खास बात यह है की इसमें से पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की न केवल छुट्टी कर दी गई , बल्कि कई नए चेहरों को भी जगह दे दी गई है। इसी तरह से कोर कमेटी में श्रीमंत के साथ ही ग्वालियर से ही जयभान सिंह पवैया को भी जगह देकर संतुलन साधने का भी प्रयास किया गया है। भाजपा में यह समिति बेहद पॉवरफुल मानी जाती है।
इसकी वजह है इस समिति द्वारा ही जहां सत्ता व संगठन के तालमेल के साथ ही बड़े फैसले किए जाते हैं। इस नए कोर ग्रुप में जहां अब मंत्री भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार और राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे को जगह दी गई है तो वहीं लंबे समय बाद प्रहलाद पटेल, थावरचंद गेहलोत, प्रभात झा, गोपाल भार्गव, जयंत मलैया और कृष्णमुरारी मोघे जैसे प्रमुख नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।  इसी तरह से पार्टी की दूसरी ताकतवर चुनाव समिति में मंत्री भूपेंद्र सिंह के अलावा वीरेंद्र खटीक, रामपाल सिंह, गजेंद्र सिंह पटेल और माया नारोलिया को जगह दी गई है। इसके साथ ही भूपेन्द्र सिंह ऐसे मंत्री बन गए हैं जिन्हें दोनों महत्वपूर्ण समितियों में जगह दी गई है।  दोनों समितियों में शामिल कर भूपेंद्र का कद बढ़ाया गया है। वही महत्वपूर्ण ये भी कि पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को भी कोर-गु्रप में लिया गया है, वे पूर्व में मंत्री पद के दावेदार रहे हैं। लेकिन, उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकी। वे कोर-गु्रप में शामिल एकमात्र विधायक हैं। इन समितियों की घोषणा बीते रोज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा की गई है। कोर ग्रुप में जिन चेहरों को जगह दी गई है उनमें राज्यसभा के तीन दावेदार नेताओं के अलावा प्रदेश मंत्रिमंडल में जगह पाने के दावेदार भी शामिल हैं। इससे माना जा रहा है की अब इन समितियों में शामिल इन चेहरों की दावेदारी पार्टी द्वारा समाप्त कर दी गई है। इसकी वजह से यह भी माना जाने लगा है की  अब प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों में से एक पर किसी केंद्रीय मंत्री का तो दूसरी सीट पर प्रदेश के किसी नए चेहरे को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। खास बात यह है की भाजपा संगठन व सरकार में जिस तरह से ग्वालियर-चंबल अंचल का दबदबा है उसका असर इन समितियों में भी बना हुआ है। गौरतलब है की प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यकाल में इन समितियों को पहली बार गठन किया गया है।
प्रहलाद को लगा झटका
सबसे अहम बात यह है की भाजपा में पिछड़ा वर्ग के बड़े चेहरों में शुमार केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को कोर-गु्रप से बाहर कर दिया गया है। हालांकि पूर्व में माना जा रहा था की वे कोर ग्रुप में शामिल रहेंगे। खास बात यह है की उनकी जगह कई नए व सियासी कद में कमजोर चेहरों को जगह  दी गई है। कहा जा रहा है की पेगासस कांड में उनका नाम आने के बाद से उनको कई महत्वपूर्ण मौकों पर अनदेखा किया जाने लगा है।  डेढ़ दर्जन नामों वाले इस कोर गु्रप में सिर्फ सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को छोड़ दें, तो बाकी सभी नए हैं। इसमें अध्यक्ष, संगठन महामंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वत: कोरगु्रप केसदस्य माने जाते हैं।
चुनाव समिति में यह चेहरे शामिल
बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, सीएम शिवराज, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीरेंद्र खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राकेश सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल, गजेंद्र पटेल, रामपाल सिंह, हितानंद, माया नारोलिया को जगह दी गयी है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।
युवाओं के साथ ही श्रीमंत को तरजीह
प्रदेश भाजपा द्वारा घोषित इन समितियों में जिस तरह से लोगों को बाहर कर उनकी जगह नए चेहरों को शामिल किया गया है उससे कई तरह के संकेत मिल रहे हैं। कोर ग्रुप से कई बड़े नाम बाहर कर दिए गए हैं। इनमें प्रभात झा, सत्यनारायण जटिया, विक्रम वर्मा के तक नाम शामिल हैंं। उनकी जगह जिस तरह से श्रीमंत को र्ग्रुप और प्रदेश चुनाव समिति में जगह दी गई है, जिसकी वजह से स्पष्ट हो रहा है की उम्र दराज हो रहे नेताओं की जगह अब युवा नेता लेंगे और श्रीमंत अब पार्टी की प्राथमिकता बन चुके हैं।
कोर ग्रुप में इन्हें दी गई जगह
बीजेपी के प्रदेश कोर ग्रुप का भी ऐलान किया गया है। इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, सीएम शिवराज, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राकेश सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल, हितानंद, कविता पाटीदार और ओमप्रकाश धुर्वे को शामिल किया गया है। इसमें भी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।
प्रदेश अनुशासन व आर्थिक समिति
बीजेपी ने प्रदेश अनुशासन समिति भी बनायी है। इसमें तीन नाम शामिल किए गए हैं। इनमें वेद प्रकाश शर्मा, देवीलाल धाकड़, जगदीश अग्रवाल को जगह दी गयी है। इसके अलावा प्रदेश आर्थिक समिति का भी ऐलान किया गया है। इसमें अखिलेश जैन, अनिल जैन, हेमंत खंडेलवाल, भगवानदास सबनानी के नाम शामिल हैं।

Related Articles