बिच्छू इंटरटेंमेंट/रिलेशनशिप पर रकुल प्रीत बोलीं- मैं अपने रिश्ते को चर्चा का विषय नहीं बनाना चाहती

  • रवि खरे
रकुल प्रीत सिंह

रिलेशनशिप पर रकुल प्रीत बोलीं- मैं अपने रिश्ते को चर्चा का विषय नहीं बनाना चाहती
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ अपने रिलेशनशिप को पर बात की है। एक्ट्रेस ने पिछले साल सोशल मीडिया पर प्रोड्यूसर के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उनके बारे में जब बात करें तो वो बातचीत उनके काम के बारे में हो न कि उनके रिलेशनशिप के बारे में। रकुल ने इंटरव्यू में कहा, हर किसी पर्सनल लाइफ उतनी ही नॉर्मल होती है जितनी की लाइफ में कोई और चीज। अगर हम एक्टर नहीं होते, तो हमारी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में नहीं होती। मुझे लगता है कि रिलेशनशिप में होना नेचुरल सी बात है। जैसे पेरेंट्स के बाद सिबलिंग्स और फिर दोस्त होना, फिर आपका पार्टनर होता है। हम अपने रिलेशनशिप को यह कहकर छिपाना नहीं चाहते कि हम अछे दोस्त हैं। लेकिन मैं अपने रिलेशनशिप को चर्चा का विषय नहीं बनाना चाहती। वो चाहती हैं लोग उनके काम के बारे में बात करें। उन्होंने कहा, मेरा काम बोलना चाहिए बस। जब बात हमारे प्रोफेशनल दायरे की होती है तब लोगों को हम दोनों की जर्नी को अलग-अलग देखना चाहिए। ट्रोलिंग पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती हूं। मेरे लिए सिर्फ मेरी जॉब मायने रखती है। ां मेरी लाइफ एक नॉर्मल लड़की की तरह है।

शो के सेट पर मौनी रॉय ने किया बड़ा खुलासा
पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय फिलहाल रियलिटी शो डीआईडी लिल मास्टर सीजन 5 को जज कर रही हैं। शो पर 11 साल की सादिया ने जोकर बनकर मैं कोई ऐसा गीत गाऊं पर परफॉर्म किया। जिसमें उन्होंने जोकर की अछी और बुरी साइड को दिखाया। परफॉर्मेंस देखने के बाद, मौनी ने अपने बचपन के बारे में खुलासा किया। मौनी ने परफॉर्मेंस के बाद बचपन के सबसे बड़े डर के बारे बताया। उन्होंने कहा, सादिया के एक्ट ने मुझे सच में डरा दिया। यादा लोग इस बारे में नहीं जानते, लेकिन मुझे बचपन से ही जोकरों से डर लगता था। मैं एक छोटे शहर से बिलॉन्ग करती हूं और जब भी मैं मेला देखने जाती थी, तो हमेशा मैं रंगे हुए चेहरे वाले लोगों को देखकर डर जाती थी।सादिया के एक्ट के बारे में बात करते हुए मौनी ने बताया, परफॉर्मेंस की शुरूआत में लाइट बंद थी और तब तक किसी ने सादिया को नहीं देखा था। हालांकि जैसे ही लाइट आॅन हुई वैसे ही देखा की सादिया का चेहरा जोकर की तरह रंगा हुआ है और उसकी स्माइल ने मुझे डरा दिया।

पलक तिवारी की रैंप वॉक को लोगों ने बताया डरावना
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने पहले ही सॉन्ग बिजली-बिजली के सुपरहिट होने के बाद एक बड़ी स्टार बन गई हैं। पलक अपनी एक्टिंग और डांस के साथ फैशन वर्ल्ड में भी छाई हुई हैं। पलक ने अब हाल ही में अपने ग्लैमरस लुक से कहर बरपाया और बेहद ही कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक करके अपने फैंस को खुश कर दिया।  पलक तिवारी स्मार्ट वॉच ब्रांड के लिए शो स्टॉपर बनी थीं। रैंप पर पलक ने आॅल ब्लैक लुक में हर किसी को क्रेजी कर दिया। ब्लैक लेदर पैंट संग एक्ट्रेस ने ब्लैक जैकेट को टीम अप किया। जैकेट के साथ उन्होंने डिजाइनर ब्रालेट कैरी की, जो उनके लुक को सुपर सिजलिंग बना रही हैं। ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर में पलक तिवारी डीवा लग रही हैं। पलक ने यूं तो काफी कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक करके कई लोगों के दिलों को जीत लिया।

गाड़ी में बैठकर नोरा ने शख्स के साथ बनाया ऐसा वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बहुत यादा एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो इंस्टाग्राम या दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर हॉट-हॉट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं अब इसी कड़ी में नोरा का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  सामने आए इस वीडियो में नोरा फतेही गाड़ी में बैठकर एक शख्स के साथ जबरदस्त डांस मूव्स करती दिखाई दे रही हैं। डीपनेक ड्रेस में नोरा ने बेहद बोल्ड अंदाज में अपने कर्व्स फ्लॉन्ट किए हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो इतना यादा सिजलिंग हैं फैंस इसे बार बार देखना पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि नोरा फतेही बहुत अछी डांसर हैं। उन्होंने किक 2, बाहुबली, टेम्पर जैसी तेलुगु फिल्मों और कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए आइटम नंबर किया है।

Related Articles