- रवि खरे
ब्रेकअप के बाद क्या एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी?
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी के बीच ब्रेकअप हो गया है लेकिन ये दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने मिलकर फैसला लिया है कि ये ब्रेकअप की वजह से दोस्ती का रिश्ता नहीं तोड़ेंगे। बॉलीवुड लाइफ ने अपने रीडर्स को कुछ दिनों पहले ही ये जानकारी दी है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रास्ते अब अलग हो चुके हैं। दोनों ने फिल्म शेरशाह के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, जिसके बाद से ही ये दोनों साथ थे लेकिन अब इन दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बहुत कम समय में ही इंडस्ट्री के मशहूर जोड़ों में शामिल हो गए थे, जिस कारण इनके अलग होने की खबर फैंस को काफी परेशान कर रही है। जब भी इंडस्ट्री का कोई मशहूर कपल ब्रेकअप करता है, तो उनके बीच बातचीत बंद हो जाती है लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त बने हुए हैं।
हीरोपंती 2 और रनवे 34 से आगे निकली आचार्य
एडवांस बुकिंग को अगर फिल्म के कारोबार का शुरूआती पैमाना माना जाए तो फिर एक बार साउथ का सिनेमा हिंदी सिनेमा पर भारी पड़ता दिख रहा है। ईद पर रिलीज होने के लिए कतार में लगी फिल्मों में जिन फिल्मों की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है, उनमें तेलुगू सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘आचार्य’ नंबर वन पर है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का उत्तर भारत में बुरा हाल है। और, अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे34’ के बारे में अभी शुरूआती आंकड़े तक बताने से सिनेमाघर वाले डर रहे हैं। इस बार की ईद हिंदी सिनेमा के लिए बहुत भारी पड़ती दिख रही है। प्रोड्यूसर नंबर वन का तमगा पाने के लिए बेकरार निमार्ता साजिद नाडियाडवाला की ‘बच्चन पांडेझ् के बाद लगातार दूसरी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ बॉक्स आॅफिस पर करिश्मा दिखाती नहीं दिख रही है। फिल्म के ट्रेलर की हिंदी फिल्म जगत में काफी आलोचना हुई है। फिल्म के गाने भी खास लोगों को भा नहीं रहे। फिल्म का ट्रेलर देखने वाले लोग कहते हैं कि टाइगर श्रॉफ के पास कुछ नया दिखाने को बचा नहीं है।
अमिताभ से लेकर दीपिका तक फिल्में हिट कराने के लिए छोटे पर्दे का रुख कर चुके
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं। इन फिल्मों में कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती हैं। केवल बड़े सितारों को कास्ट करने मात्र से ही फिल्में हिट नहीं होतीं, बल्कि मूवीज को हिट कराने के लिए मार्केटिंग की पूरी टीम लगी होती है जो समय-समय पर नए आइडियाज के साथ फिल्मों को प्रमोट करती हैं। इसी कड़ी में कई बार सिनेमा जगत के बड़े सितारों को छोटे पर्दे पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए देखा गया है। आज हम आपको उन सुपरस्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए टीवी सीरियल्स का सहारा लिया। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपनी फिल्म प्रचार करने के लिए छोटे पर्दे का रुख कर चुके हैं। साल 2014 में अमिताभ ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अपना कैमियो किया। अमिताभ भूतनाथ रिटर्न्स के लिए इस शो के सेट पर पहुंचे थे। इस लिस्ट में पहला नंबर सलमान खान का है। उन्हें फिल्म प्रेम रतन धन पायो के प्रमोशन के लिए सोनम कपूर के साथ कुमकुम भाग्य सीरियल में देखा गया था। इस एपिसोड के दौरान सलमान खान काफी असहज दिख रहे थे।
शाहरुख ने लाखों में लगवाई है मन्नत की नई नेम प्लेट! कीमत जानकर खुला रह जाएगा मुंह
बॉलीवुड के किंग खान अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते है। कभी मामला उनकी फिल्म का होता है, तो कभी उनके घर मन्नत से जुड़ी कोई बात सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अभी हाल में शाहरुख खान ने अपने घर की नेम प्लेट बदली है। जिसके बाद उसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर चर्चा हो रही है। मन्नत की नेम प्लेट को लेकर एक बड़ी खबर हमारे सामने आ रही है। जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। मन्नत की नेम प्लेट के दाम को लेकर खुलासा हुआ है। तो चलिए जानते है कितने की थी शाहरुख खान के घर की नेम प्लेट। शाहरुख खान ने अभी हाल में अपने घर की पर नई नेम प्लेट लगाई है। शाहरुख खान के घर की नई नेम प्लेट पर ग्लिटर सिल्वर बैकग्राउंड में स्टाइलिश 3डी फॉन्ट्स में अंग्रेजी में मन्नत लिखा गया है।