नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और डायरेक्टर आफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ के लिए राहत की खबर है। दरअसल उन्हें नस्लवाद के बड़े आरोप से बरी कर दिया गया है। इस बात की घोषणा खुद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से की गई। इस आरोप में स्मिथ समेत प्रमुख कोच मार्क बाउचर और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कई कर्मी आरोपी थे। बाउचर पर उनके पुराने साथी खिलाड़ी पाल एडम्स और पूर्व कोच एनोक नकवे ने नस्लवाद को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया था। हालांकि उन्होंने खुद को इन आरोपों से पूरी तरह से अलग बताया है और अगले महीने वे साउथ अफ्रीका क्रिकेट पैनल के सामने अपना पक्ष भी रखेंगे। लेकिन इस बीच पैनल द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मिथ के खिलाफ नस्लवाद को लेकर किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि स्मिथ ने नकवे के स्थान पर बाउचर को प्राथमिकता दी और 2019 में उन्हें टीम का कोच नियुक्त किया। उस वक्त स्मिथ टीम के डायरेक्टर थे और उन पर बाउचर को नियमों को ताक पर रखकर नियुक्ति करने का आरोप लगा था।
26/04/2022
0
181
Less than a minute
You can share this post!