बिच्छू डॉट कॉम। फ्रांस में इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन के राष्ट्रपति चुनाव में आसान मात दे दी। इसी के साथ ही दो दशकों में लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने वाले मैक्रों पहले नेता बन गए हैं। एफिल टॉवर बड़ी स्क्रीन पर नतीजे जारी होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, यूक्रेन समेत विश्व के कई बड़े नेताओं ने मैक्रों को इस जीत की बधाई दी है। आंतरिक मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 97 फीसदी मतों की गणना के साथ ही मैक्रों 57.4 फीसदी पर थे। अपने विजय भाषण में उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें वोट केवल ले पेन को सत्ता से दूर रखने के लिए दिया है। उन्होंने कहा, ‘इस देश में कई लोगों ने मुझे इसलिए वोट नहीं दिया क्योंकि वे मेरे विचारों का समर्थन करते हैं, बल्कि दक्षिणपंथियों को दूर रखने के लिए दिया है। मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं और बताना चाहता हूं कि आने वाले सालों में मैं उनका कर्जदार रहूंगा।’ इस चुनाव में ले पेन को 41.5 फीसदी वोट मिले हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मैक्रों को जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इमैनुएल मैक्रों को दोबारा चुने जाने पर बधाई। फ्रांस हमारा सबसे पुराना साझेदार और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में अहम साझेदार रहा है। मैं यूक्रेन का समर्थन करने, लोकतंत्र की रक्षा करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने समेत हमारी करीबी सहयोग के लिए तत्पर हूं।’ जर्मनी के चांसलर ओलाफ शूल्ज ने मैक्रों के साथ एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘मैं खुश ही हूं कि हम हमारा अच्छा सहयोग जारी रखेंगे।’ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने भी मैक्रों को जीत की बधाई दी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह ‘लोकतंत्र की रक्षा से लेकर जलवायु परिवर्तन, अच्छे रोजगार तैयार करने और मध्यमवर्गीय के लिए आर्थिक विकास जैसे उन मुद्दों पर काम जारी रखने के लिए तैयार है, जो कनाडा और फ्रांस में लोगों के लिए अहम हैं।’