रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
ब्रीद का तीसरा सीजन आने वाला है…..
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ब्रीद ओटीटी स्पेस की लोकप्रिय वेब सीरीज में शामिल है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और फैंस को अब तीसरे सीजन का इंतजार है। पहले सीजन में जहां आर माधवन और अमित साध ने लीड रोल्स निभाये थे, वहीं दूसरे सीजन ब्रीद- इन टू द शैडो में अभिषेक बच्चन और अमित साध मुख्य भूमिकाओं में नजर आए। तीसरे सीजन में एक बार फिर ये जोड़ी नजर आने वाली है। सीरीज में अमित साध पुलिस ऑफिसर कबीर सावंत का किरदार निभाते हैं। अमित फिलहाल तीसरे सीजन की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं और इस सीजन के लिए उन्होंने अपनी फिजीक पर काफी मेहनत की है। अमित की एक तस्वीर फिल्म के सेट से लीक हुई है, जिसमें उनका लुक नजर आ रहा है। ब्राउन शर्ट और ब्लू जींस में अमित काफी रफ-टफ नजर आ रहे हैं। ब्रीद का पहला सीजन 2018 में आया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। यह भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के शुरुआती शोज में शामिल है। 2020 में इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ, जिसे मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया था। 12 एपिसोड्स की इस सीरीज में अभिषेक के किरदार को मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का शिकार दिखाया गया था। सीरीज में अभिषेक के साथ नित्या मेनन, अमित साध और संयमी खेर अहम किरदारों में नजर आए थे। अमित ओटीटी स्पेस में काफी सक्रिय हैं। 2021 में जीत की जिद और अवरोध जैसी सीरीजों में उन्होंने मुख्य किरदार निभाये थे। जी5 पर आयी जीत की जिद में अमित साध के किरदार को काफी तारीफें मिली थीं। अमित, शिल्पा शेट्टी की डेब्यू सीरीज सुखी में भी नजर आएंगे।
अनुपमा के नमस्ते अमेरिका का खूबसूरत आगाज….
अनुपमा के प्रीक्वल अनुपमा नमस्ते अमेरिका का आगाज हो चुका है और पहले एपिसोड को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑन एयर भी कर दिया गया है। अनुपमा नमस्ते अमेरिका के पहले एपिसोडको देखने के बाद रूपाली गांगुली के फैन्स की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है। पहले एपिसोड में अनुपमा की जिंदादिली और मोटी बा के बेबाकपन ने हर किसी का दिल जीत लिया है। पहले एपिसोड को देखने के बाद रूपाली गांगुली के फैन्स लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं और हर कोई यह जानने के लिए बेताब सा है आखिर 17 साल पहले अनुपमा की जिंदगी में क्या-क्या हुआ था? अनुपमा नमस्ते अमेरिका में अनुपमा का चुलबुला अंदाज देखने के बाद लोग सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। जिस तरह से मोटी बा हर कदम पर अनुपमा का साथ दे रही हैं, उसे देखकर हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर क्यों बाद में अनुपमा वनराज के सामने डरी-सहमी सी रहने लगी थी? या फिर उसकी जिंदगी में ऐसा क्या हुआ कि वह हंसना ही भूल गई? पहले एपिसोड को देख चुके लोग अभी से अनुपमा नमस्ते अमेरिका को सुपर-डुपर हिट बता रहे हैं। बात की जाए सीरियल अनुपमा की तो शुरुआत से ही इसने दर्शकों का दिल जीता है। अपनी साधारण सी कहानी और मंझे हुए कलाकारों के दम पर स्टार प्लस के इस टीवी शो ने कम समय में ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि अनुपमा की तरह ही अनुपमा नमस्ते अमेरिका भी रिकॉर्ड तोड़ेगा। वैसे अनुपमा की तरह इसे प्यार मिलना नामुमकिन सा है क्योंकि अभी भी ओटीटी तक ज्यादातर लोगों की पहुंच नहीं है। फिलहाल तो इस शो के पहले एपिसोड ने धमाल मचा रखा है।
नागिन 6 में आएगा महाअसुर….
टीवी सीरियल नागिन 6 में हर हफ्ते नया मोड़ आ रहा है। तेजस्वी प्रकाश के इस शो में इस वीकेंड कई मजेदार ट्विस्ट देखने को मिले हैं। साथ ही दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए मेकर्स ने पिछले कुछ दिनों में कई नई एंट्री भी करवाई है। अगले हफ्ते एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल ड्रामा में खूब बवाल होने वाला है। शो के अगले एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रथा की जिंदगी में महाअसुर की एंट्री होने वाली है। इसी के साथ उसके पति ऋषभ की जिंदगी भी खतरे में पड़ने वाली है। कुल मिलाकर नागिन 6 में अब सबसे बड़ा ट्विस्ट आने जा रहा है।देखा जाए तो प्रथा के दुश्मनों की लिस्ट अब लंबी होती जा रही है। अभी तक वह महक के साथ मिलकर अपने देश के दुश्मनों (असुरों) का खात्मा करती जा रही थी। सामने आए प्रोमो से साफ हो चुका है कि महाअसुर की एंट्री से प्रथा की जिंदगी में जबरदस्त भूचाल आने वाला है। साथ ही ऋषभ भी अब जिंदगी और मौत के बीच झूलता हुआ नजर आएगा। प्रोमो में महासुर प्रथा को खुलेआम चौलेंज दे रहा है कि वह उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगी।बात की जाए टीआरपी लिस्ट की तो तेजस्वी प्रकाश का शो टॉप 5 टीवी शोज में अपनी पोजीशन नहीं बना पा रहा है। अनुपमा ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में के आगे नागिन 6 का जादू फीका पड़ता सा नजर आ रहा है। अब देखना होगा नए ट्विस्ट की बदौलत नागिन 6 इस लिस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा पाएगा या नहीं?