बिच्छू इंटरटेंमेंट/ईशा कोप्पिकर ने कास्टिंग काउच पर बयां किया दर्द, बोलीं- ‘अकेले में मिलना चाहता था एक्टर

  • रवि खरे
ईशा कोप्पिकर

ईशा कोप्पिकर ने कास्टिंग काउच पर बयां किया दर्द, बोलीं- ‘अकेले में मिलना चाहता था एक्टर
कयामत, पिंजर, डरना मना है और क्या कूल हैं हम जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को लोग खल्लास गर्ल के नाम से भी जानते हैं। ईशा ने करियर की शुरूआत में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल कर पाने में नाकाम ही रहीं और धीरे-धीरे ईशा बॉलीवुड से गायब होती गईं। हालांकि, अब लंबे समय के बाद ईशा इंडस्ट्री में कमबैक के लिए तैयार हैं। ईशा कोप्पिकर कई बार बॉलीवुड इंडस्ट्री में होने वाली मुश्किलों के बारे में बात कर चुकी हैं। कुछ महीनों पहले भी उन्होंने ऐसी ही एक घटना का जिक्र किया था, जिसने उन्हें बुरी तरह से प्रभावित किया था। ईशा कोप्पिकर ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया था कि एक एक्टर ने उनसे बिना उनके स्टाफ के मिलने की बात कही थी। ऐसे में ईशा ने उस एक्टर से मिलने से मना कर दिया। अब ईशा ने बताया है कि कैसे उस घटना ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया था। एक्ट्रेस कहती हैं। इस घटना से मैं पूरी तरह टूट गई थी।  ईशा आखिरी बार तमिल और हिंदी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज दहनम में नजर आई थीं।

रवीना टंडन ने किया खुलासा, कहा- ‘करियर की शुरूआत में स्टूडियो के फर्श करती थी साफ
रवीना टंडन ने 30 साल पहले साल 1991 में आई फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तब से वह एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं। हाल ही में रवीना को केजीएफ चैप्टर 2 में देखा गया। लाड़ला हो या अंदाज अपना अपना, अपनी हर फिल्म के साथ रवीना ने खुद को साबित किया है, लेकिन रवीना को भी ये सब आसानी से नहीं मिला। हर सफल व्यक्ति की तरह उन्हें भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा, जिसका खुलासा उन्होंने हाल के अपने एक इंटरव्यू में किया है। इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ डिफॉल्ट ही हैं। रवीना टंडन ने एक्ट्रेस बनने के अपने सफर के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। एक खास बातचीत में उन्होंने बताया कि भले ही वह एक फिल्मी परिवार से आती हों, लेकिन उन्हें अपने करियर की शुरूआत स्टूडियो के फर्श पर उल्टियों की साफ-सफाई से करनी पड़ी थी। रवीना ने आगे बताया कि उन्होंने कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा था और इसीलिए उन्होंने कहा कि वह केवल डिफॉल्ट से ही इंडस्ट्री में हैं।

कंगना रनौत के ‘लॉकअप’ को मिला पहला फाइनलिस्ट
कंगना रनौत का पहला रियलिटी शो लॉकअप इस साल फरवरी में रिलीज होने के बाद से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुका है। लॉकअप वर्तमान में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला डिजिटल रियलिटी शो है। अब यह अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और अब लॉकअप को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है। हाल ही में फिनाले के सीधे टिकट के लिए एक खेल खेला गया था, जिसमें अंजली अरोड़ा और शिवम शर्मा को एक-दूसरे को मात देनी थी। इस टास्क के लिए दो टीमों को बांटा गया था, जिसमें अंजली की टीम में पूनम पांडे, मुनव्वर फारूकी और अली मर्चेंट शामिल थे, तो वहीं शिवम के पास सैनिकों के रूप में पायल रोहतगी, आजमा फलाह और सायशा शिंदे थे। खेल में चार राउंड थे और सैनिकों को अपने राजा और रानी को बचाना था। अगर राजा या रानी गिरते हैं, तो दौर खत्म हो जाएगा। पहले दौर में अंजली हार गईं और सायशा ने अपनी चोट के कारण राउंड छोड़ दिया।

रकुल संग फ्लर्ट कर रहे थे कपिल, बीच में अजय के आते ही कर दी ये हरकत
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों वह फिल्म की स्टारकास्ट के साथ प्रमोशन में बिजी हैं। इस कड़ी में अजय, कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल  शर्मा शो’ में पहुंच गए हैं। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अजय देवगन और उनके को- स्टार्स के साथ कपिल शर्मा मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा सकता है कि ‘रनवे 34’ की स्टारकास्ट रकुल और अंगिरा धार ‘नींद चुराई तूने’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी उनका साथ दे रहे हैं। इस बीच कपिल, रकुल प्रीत सिंह के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं, तभी अजय देवगन को देख वह खुद को रोक लेते हैं। रेड ड्रेस पहने हुए रकुल प्रीत सिंह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Related Articles