राम तेरी गंगा मैली वाली मंदाकिनी करने जा रही हैं वापसी….बेटा भी होगा साथ….

 मंदाकिनी

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। एक जमाने में राज कपूर की सुपर हीरोईन में शामिल राम तेरी गंगा मैली फेम मंदाकिनी लगभग ढाई दशक तक कैमरा एक्शन से दूर रहने के बाद अब एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं…. इस बार उनकी वापसी का जरिया एक म्यूजिक वीडियो एलबम है जिसमें उनके बेटे रब्बिल ठाकुर भी साथ होंगे।मंदाकिनी के इस म्यूजिक वीडियो को साजन अग्रवाल डायरेक्ट किया है। उन्होंने मंदाकिनी के साथ काम करने को लेकर बात की और कहा, वो (मंदाकिनी) मेरे होमटाउन मेरठ से ताल्लुक रखती हैं। साथ ही, यह गाना एक मां के बारे में है जिसका शीर्षक मां ओ मां है। यह उनके बेटे का डेब्यू होगा और मंदाकिनी के साथ काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।” मंदाकिनी के प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो गाने के बोल डायरेक्टर साजन अग्रवाल ने ही लिखे हैं। वहीं संगीत बबली हक और मीरा ने दिया है। इसे ऋषभ गिरी ने गाया है और गुरुजी कैलाश रायगर ने प्रोड्यूस किया है। साजन इस वीडियो के अलावा मंदाकिनी के साथ एक शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट करने के बारे में भी सोच रहे हैं। मंदाकिनी ने अपने कमबैक को लेकर कहा, “मैं निर्देशक साजन अग्रवाल जी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं लेकिन आखिरकार हम साथ काम कर रहे हैं। मां ओ मां एक बहुत ही सुंदर गाना है और मुझे तुरंत ही इससे प्यार हो गया। इस गाने की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें मेरा बेटा लीड रोल में है। हम इस गाने की शूटिंग महीने के अंत तक शुरू कर देंगे। मंदाकिनी ने 1985 में राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मंदाकिनी को इस फिल्म ने खूब लोकप्रियता दिलाई थी। इसके बाद वह तेजाब, जाल, लड़ाई, हवालात , नया कानून, प्यार के नाम कुर्बान और दुश्मन जैसी कई फिल्मों में दिखाई दीं। लेकिन 1996 में उन्होंने अचानक शोबिज को अलविदा कह दिया। 

Related Articles