आईपीएल में कोरोना का प्रवेश: दिल्ली की पूरी टीम क्वारंटाईन….अब आगे क्या होगा?

 दिल्ली कैपिटल्स

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। जैसी कि आशंका व्यक्त की जा रही थी कोरोना ने आखिरकार आईपीएल में दस्तक दे ही दी है। दिल्ली के एक क्रिकेटर के पॉजिटिव आने के बाद पूरी दिल्ली की टीम को क्वारंटाईन कर दिया गया है और अब यह पुख्ता किया जा रहा है कि बाकी खिलाड़ी भी इससे अछूते हैं या नहीं। आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। लेकिन उससे पहले ही टीम को झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद पूरी टीम एक बार फिर से क्वारंटाइन हो गई है। टीम के अंदर कोरोना का मामला सामने आने के बाद पुणे के लिए टीम का आज का दौरा कैंसिल कर दिया गया है। अब आज और कल खिलाड़ियों के रूम के अंदर उनका कोविड टेस्ट होगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार,  इससे पहले टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। फरहार्ट  टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस समय आइसोलेशन में हैं। दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है। वे टीम के साथ ट्रेवल नहीं कर रहे हैं। पैट्रिक के बाद रैपिड एंटिजन टेस्ट में दिल्ली टीम का एक प्लेयर भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद अब सभी खिलाड़ियों का दो दिन तक आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा और फिर उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। 

Related Articles