नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इन दिनों सबकी नजरें बस आलिया और रणबीर पर लगी हैं….. शादी के बाद की तस्वीरें और रिसेप्शन में क्या खास रहा सब यह जानने के लिए उत्सुक हैं तो आईए आपको बताते हैं कि रणबीर कपूर के घर वास्तु में बीती रात एक रिसेप्शन पार्टी हुई है जिसमें शाहरुख खान, गौरी खान, करण जौहर सहित तमाम सितारों ने खूब रंग जमाया। शादी की ही तरह ये फंक्शन भी काफी प्राइवेट था, जिसमें घरवालों के अलावा कुछ करीबी लोग पहुंचे, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने धमाकेदार एंट्री ली। इस पार्टी में रिद्धिमा के पति भरत साहनी भी नजर आए। मां-बेटी ने शाइनी-शिमरी ड्रेसेज में पार्टी में आग लगा दी। तो वहीं करण जौहर ने बेटी आलिया भट्ट और दामाद रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में स्टाइलिश एंट्री ली। इस पार्टी में करण ऑल ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे। साथ ही काले चश्मे के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। इस पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा शाह रुख खान की पत्नी गौरी खान की रही। शाहरुख और गौरी की प्रेजेंस ने पार्टी में रंग भर दिया। वहीं रणबीर-आलिया के दोस्त अयान मुखर्जी, अनुष्का रंजन, आकांशा रंजन कपूर समेत कई स्टार्स इस पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ दिखाई दिए। तो वहीं श्वेता बच्चन, शकुन बत्रा, रोहित धवन और उनकी पत्नी जाह्नवी, लव रंजन और उनकी पत्नी अलीशा वैद, संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती समेत कई सितारे शामिल हुए हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी की डेट की ही तरह आखिरी समय तक अपने रिसेप्शन के डेट को भी कंफर्म नहीं किया था। पहले कहा जा रहा था कि आलिया और रणबीर अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी नहीं करेंगे। खुद नीतू कपूर ने ये बात कही थी कि रिसेप्शन पार्टी नहीं हो रही है। लेकिन बाद में फैसला किया गया कि कपल की रिसेप्शन पार्टी कुछ हद तक गेट टुगेदर जैसी होगी।
17/04/2022
0
136
Less than a minute
You can share this post!