कंडोम कंपनी ने क्या शानदार बधाई दी आलिया रणबीर को….लिखा महफिल में तेरी जो हम न रहें….

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की फोटो देखने के लिए हर कोई बेताब है लेकिन सोशल मीडिया पर एक बधाई ने तो कमाल ही कर दिया…. यह बधाई है कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स की….. जिसने कमाल का मैसेज लिखा है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को सोशल मीडिया पर कई वेडिंग विश मिले। रणबीर- आलिया को कई सेलेब्स ने विश किया और सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दी और प्यार जाहिर किया। इस दौरान ड्यूरेक्स इंडिया ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया। इस पोस्ट में एक इमेज थी, जिस में लिखा था, डियर आलिया और रणबीर, महफिल में तेरे, हम न रहें जो फन तो नहीं है। ड्यूरेक्स के इस इंस्टा पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब पसंद किया और मजेदार कमेंट्स किए।वैसे बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं जब ड्यूरेक्स इंडिया ने किसी सेलिब्रिटी कपल को शादी पर बधाई दी है। इससे पहले रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ- विकी कौशल के लिए भी कॉन्डम कंपनी ने पोस्ट किया था। कटरीना और विकी के लिए पोस्ट में लिखा था, डियर विकी और कटरीना, आप मजाक कर रहे होंगे, अगर आपने मुझे नहीं बुलाया। वहीं रणवीर- दीपिका के लिए लिखा था- कॉन्ग्रैचुलेशन्स… दीपिका और रणवीर… फॉर ऑफिशियली पुटिंग ए रिंग ऑन इट। वहीं इन दोनों कपल्स के पहले ड्यूरेक्स ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी बधाई दी थी।

Related Articles