मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल में फ्रेंचाईजी अपने सुपर स्टारों पर करोड़ो का दाम लगाती हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसे खिलाड़ी करिश्मा कर जाते हैं जिन्हें मजबूरी में टीमें खरीदती हैं …..ऐसा ही एक खिलाड़ी है कुलदीप…… जिसने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को लखनउ के जबड़े से जीत छीन ली….. आईए आपको बताते हैं कौन है यह कुलदीप…..जिसका मध्यप्रदेश से एक खास नाता है। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 20वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन रन से हरा दिया। राजस्थान की इस रोमांचक जीत में एक ऐसे खिलाड़ी का योगदान रहा, जिसका नाम आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा। जी, हां हम बात कर रहे हैं मैच में आखिरी ओवर फेंकने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का। लखनऊ को जीत के लिए अंतिम ओवर में 15 रनों की दरकार थी और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने गेंद कुलदीप सेन को थमाकर सभी को चौंका दिया। कुलदीप का आईपीएल में यह डेब्यू मैच था और ऐसे में उनका नर्वस होना तय लग रहा था। सैमसन द्वारा आखिरी ओवर कुलदीप को देना इसलिए भी हैरानी भी था क्योंकि क्रीज पर मार्कस स्टोयनिस जैसा खतरनाक बल्लेबाज मौजूद था, जोकि 12 गेंदों पर पहले ही 28 रन बना चुके थे। और 19वें ओवर में 19 रन बटोर चुके थे। कुलदीप इससे पहले तीन ओवर कर चुके थे और दीपक हुड्डा को बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा चुके थे। कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने हालांकि कुलदीप पर जो भरोसा जताया था, वह उस पर खरे उतरे। कुलदीप सेन ने आखिरी ओवर में वाइड यॉर्कर सहित तीन गेंदें डॉट फेंककर लखनऊ को जीत से दूर कर दिया। उन्होंने मुकाबले में चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। राजस्थान ने इस बार आईपीएल नीलामी में कुलदीप को मात्र 20 लाख रुपये में खरीदा था। उस समय किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि कुलदीप इस सीजन में टीम के लिए जीत के हीरो बनेंगे। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले कुलदीप को 18 टी20 मैच खेलने का अनुभव है। इसके अलावा उन्होंने साथ ही 16 फर्स्ट क्लास मैच और तीन लिस्ट ए मैच भी खेला है। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी मैच के बाद कहा कि उन्होंने कुलदीप सेन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देखा है और वह उनकी प्रतिभा से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उनके पिता रामपाल सेन शहर में एक सैलून की दुकान चलाते हैं। कुलदीप सेन ने आठ की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट चटकाए थे और 25 विकेटों के साथ सीजन को खत्म किया था। कुलदीप सेन के नाम 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 44 विकेट जबकि 18 टी20 मैचों में 12 विकेट है।
11/04/2022
0
218
Less than a minute
You can share this post!