नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आमिर खान जैसे सदाबहार कलाकार भले ही अपनी अदाकारी से दुनिया को जीतने का जज्बा रखते हों लेकिन निजी जीवन में हो रही उथल पुथल ऐसे कलाकारों को भी कभी न कभी बेहद निराश कर देती है……. ऐसा ही कुछ हुआ था आमिर खान के साथ जब उन्होंने दो साल पहले यानी 2020 में फिल्मों और एक्टिंग को अलविदा कहने की ठान ली थी…… यह खुलासा आमिर ने अब खुद किया है…… आईए आपको बताते हैं क्यों ले रहे थे आमिर यह निर्णय… 57 साल के आमिर खान ने एक साक्षात्कार में यह खुलासा खुद करते हुए कहा कि वह बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि उन्हें लगा कि वह मतलबी है क्योंकि वह अपनी सभी ऊर्जा का उपयोग अपने काम में लगा रहे हैं और अपने परिवार और बच्चों के साथ समय नहीं बिता पा रहे हैं। आमिर खान ने कहा, जब मैं कलाकार बना तो मुझे लगा कि मेरा परिवार मेरे साथ है हालांकि बाद में मैंने उन्हें हल्के में लेना प्रारंभ कर दिया और मैं दर्शकों का दिल जीतने में लगा रहा, जब आप कोई चीज शुरू करते हो तो आप कड़ी मेहनत करते हो लेकिन मुझे लगता है मैं पिछले 30 वर्षों से ऐसा कर रहा हूं। आमिर खान ने आगे कहा, मैं मतलबी था, मैं अपने बारे में चिंता कर रहा था, मैं अपने बच्चों के साथ था लेकिन जैसे होना चाहिए था वैसे नहीं था अब मैं वैसा कर रहा हूंस यह मैंने महसूस किया है अब मैं 56-57 का हूंस मुझे लगता है अगर मुझे इस बात का आभास 86 वर्ष की आयु में होता तो क्या होता अब मैं कम से कम उस गलती को सुधार सकता हूं मुझे नहीं पता मेरे बच्चे क्या चाहते हैं, यह मेरे लिए बड़ी समस्या है।
28/03/2022
0
294
Less than a minute
You can share this post!