द कश्मीर फाइल्स की सुनामी…क्या 100 करोड़ का आंकड़ा छुएगी फिल्म…..

द कश्मीर फाइल्स

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आजकल फिल्म की बात होते ही सबसे पहले जिस फिल्म का नाम जुबां पर आता है वह है द कश्मीर फाईल्स……. हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए बेताब है…. देशभर में कम थिएटर मिलने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है…… आंकड़ों की मानें तो यह फिल्म अब जल्द ही 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने की ओर अग्रसर है। द कश्मीर फाइल्स ने 5 दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है। पिछले कई दिनों से विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी हो रही है। द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद लोग दूसरों से इसे देखने की गुजारिश कर रहे हैं। साथ ही अब इस फिल्म पर सियासत की चादर भी ओढ़ाई जा रही है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंटते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म लगातार चर्चा में है और सामने आ रही लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पांचवे दिन 18 करोड़ का बिजनेस किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मंगलवार के दिन इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है। 
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के 5 दिनों के आंकड़ों को शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया है, बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स ने सुनामी ला दी है। शानदार ट्रेंडिंग…पांचवे दिन बाकी दिनों के मुकाबले में सबसे ज्यादा कमाई…ब्लॉकबस्टर…शुक्रवार को 3.55 करोड़, शनिवार को 8.50 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़ और मंगलवार को इस फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने अब तक 60.20 करोड़ की कमाई कर डाली है।द कश्मीर फाइल्स को बनाने से पहले विवेक अग्निहोत्री ने कई दिनों तक रिसर्च किया। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि लगभग 700 कश्मीरी पंडितों का इंटरव्यू लेने के बाद भी उन्होंने फिल्म की कहानी पर काम करना शुरू किया था। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अहम रोल अदा किया है। द कश्मीर फाइल्स को कर्नाटक, गुजरात, गोवा और हरियाणा समेत कई जगहों पर टैक्स फ्री कर दिया गया है।

Related Articles