
- रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
यामी गौतम ने किया फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का सपोर्ट
विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। अब यामी गौतम और उनके पति आदित्य धार इस फिल्म के सपोर्ट में उतार आए हैं। सोशल मीडिया के जरिए यामी ने फिल्म की तारीफ की और फैन्स से इसको देखने की अपील की है। वहीं आदित्य, जो एक कश्मीरी पंडित हैं, ने कहा कि यह फिल्म हमारी सच्चाई दिखाने का एक साहसी प्रयास है। यामी ने अपने पोस्ट में लिखा, “एक कश्मीरी पंडित से शादी करने की वजह से मुझे पता है कि इस शांतिप्रिय समुदाय ने कैसे-कैसे अत्याचार झेले हैं। लेकिन देश का ज्यादातर हिस्सा इससे अनजान है। हमें 32 साल और एक फिल्म की जरूरत पड़ी सच जानने के लिए। कृपया द कश्मीर फाइल्स जरूर देखें और इसका सपोर्ट करें।” आदित्य ने लिखा, “आपको उन कश्मीरी पंडितों के सभी वीडियोज को देखना चाहिए जो द कश्मीर फाइल्स को देखने के बाद रो पड़े। यह सच्ची भावना है। यह दिखाता है कि कितने लंबे समय तक हमने अपने दर्द को दबाकर रखा और यह एक समुदाय त्रासदी है। हमारे पास रोने के लिए कोई कंधा नहीं था और हमारी अपील को सुनने के लिए कोई कान नहीं थे। यह फिल्म हमारी सच्चाई दिखाने का एक साहसी प्रयास है।”
हवा में उड़ती रही स्कर्ट, काम में बिजी रही ये हसीना..
छोटे पर्दे की जानी मानी अदाकारा रुबीना दिलैक सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। रुबीना दिलैक की खूबसूरती के कारण उनकी जबदस्त फैन फॉलोइंग है। ऐसे में एक्ट्रेस भी अपने फैंस के इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को अपडेट करना नहीं भूलती हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर से रुबीना ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं जो कि कुछ ही घंटों में वायरल हो गई हैं। इन लेटेस्ट तस्वीरों में रुबीना गुलाबी रंग की पोल्का डॉट स्कर्ट और पर्पल ब्लेजर में बार्बी डॉल जैसी दिखाई दे रही हैं। खुले बाल, हील्स और हैवी ईयरपीस के साथ रुबीना ने अपने इस लुक को पूरा किया। इस दौरान रुबीना की स्कर्ट हवा में उड़ती दिखाई दे रही हैं और वो पोज देने में मग्न नजर आ रही हैं।
इंस्टा रील बनाते वक्त ‘गुम है…’ की पाखी संग हुआ हादसा, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ सब कुछ
‘गुम है किसी के प्यार में’ पाखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में पाखी ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें उनके साथ हुआ हादसा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, पाखी एक रील कैमरे में रिकॉर्ड कर रही थीं तभी अचानक उनके साथ ये हादसा हो गया। इस हादसे का एक-एक पल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। खास बात है कि पाखी को इस हादसे से बचाने के लिए उनके साथ उनके शो की एक को-स्टार मौजूद थीं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि पाखी इंस्टा रील बना रही होती हैं। वीडियो में म्यूजिक बजता है और अचानक पाखी की गर्दन मुड़ जाती है। पाखी लाख कोशिश करती है लेकिन उनकी गर्दन सीधे नहीं हो पाती। तभी पास में खड़ी पाखी की को-स्टार उनके फेस को पकड़ती है और हल्के हाथ से गर्दन को मोड़कर सीधा कर देती हैं।
सनी लियोनी को ये क्या हुआ! कट गए होंठ और हो गई ऐसी हालत
सनी लियोनी इन दिनों अपने आने वाली कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें सनी अपने शरीर पर लगी चोट में से खून बहता हुआ दिखा रही हैं। सनी का ये वीडियो देखकर हर कोई जानना चाह रहा है कि उन्हें ये चोटें कैसे आई। अभिनेत्री सनी लियोनी फिल्मों से ज्यादा अपने सोशल मीडिया अपडेट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब एक बार फिर से सनी लियोनी ने ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है जिसके कारण उनके फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई है। इस वीडियो में सनी लियोनी की हालत देखकर हर किसी को चिंता सता रही हैं कि आखिर सनी को ये चोटें कैसे आईं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी लियोनी सिर से पांव तक लहूलुहान नजर आ रही हैं। वो कटे हुए होंट और जख्मी घुटनों पर वह मरहम पट्टी करवाती नजर आ रही हैं। वहीं सनी वीडियो में क्यूट के साथ ही हैरानी भरे एक्सप्रेशन्स भी दे रही हैं। सनी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही कमेंट सेक्शन में लोग सनी से इस हालत का कारण जानना चाह रहे हैं। बता दें कि सनी लियोनी को चोट असल में नहीं लगी है, बल्कि यह उनके शूट से जुड़ा वीडियो है। वीडियो के साथ सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा, ‘एजेंट एम के जीवन में एक सामान्य दिन! मुझे यह चोट कैसे लगी, जानने के लिए देखें ‘अनामिका’।