
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट लीग के अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बयान देकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है….. उनका कहना है कि मैं एक ऐसा प्लान बना रहा हूं कि भारत में होने वाले आईपीएल में दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा……. फिलहाल तो लोग उनके इस बयान पर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं लेकिन रमीज ने यह बयान क्यों दिया और क्या है उनका प्लान….. आईए आपको विस्तार से बताते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा से ही बीसीसीआई के टक्कर लेने की कोशिश में लगा रहता है। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद देखा देखी पाकिस्तान में भी ऐसी ही लीग का शुरुआत की गई अब पीसीबी अध्यक्ष रमीज रजा ने इस बात का दावा किया है कि वह कुछ ऐसा करेंगे जिससे विदेशी भारतीय लीग में खेलने ही नहीं जाएंगे। क्रिकइंफो से बात करते हुए रमीज ने कहा, आर्थिक तौर पर स्वतंत्र होने के लिए हमें कुछ संपत्ति बनाने की जरूरत होगी। हमारे पास अभी पीएस और आईसीसी के फंड के अलावा कुछ भी नहीं है। अगले साल इसके माडल को लेकर चर्चा की जा रही है, मैं चाहता हूं कि इसे अगले साल से नीलामी के मॉडल में बदल दिया जाए। बाजार इस चीज के अनुकूल है लेकिन फिर भी हम फ्रेंचाइजी टीम मालिकों के साथ बैठकर इस बारे में बात करेंगे। यह एक पैसों का खेल है। अगर जो पाकिस्तान में क्रिकेट की इकोनॉमी बढ़ेगी तो हमारा सम्मान भी बढ़ेगा। हमारे इस चीज का मुख्य केंद्र पीएसएल ही है। अगर जो हम पीएसएल को नीलामी के माडल में ढाल दे, पेर्स की रकम बढ़ा दें फिर हम इसे आइपीएल के ब्रैकेट में रखेंगे। फिर हम देखते हैं कि कौन पीएसएल को छोड़कर आइपीएल खेलने जाता है।