भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। सूबे के सरकारी अस्पतालों की कमान अब सरकार पेशेवरों के हाथों में देने जा रही है। इसके लिए सरकार द्वारा मैनेजमेंट के अफसरों की तैनाती करने की तैयारी की जा रही है। यह कदम सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में मैनेजमेंट की बेहतर व्यवस्थाओं को देखते हुए करने का फैसला किया है। दरअसल निजी अस्पतालों का प्रबंधन मैनेजमेंट पेशेवरों के हाथों में रहता है। पेशेवरों की सेवाएं लेने के लिए हाल ही में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सहायक प्रबंधक (असिस्टेंट मैनेजर) की नियुक्ति की घोषणा भी कर दी गई है। इन पेशेवरों की निुयक्तियां पहली बार मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) के माध्यम से करने का फैसला किया गया है। इस नई व्यवस्था होने से अभी मैनेजमेंट का काम देख रहे सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के जिम्मे सिर्फ उपचार का काम ही रहेगा।
63 पदों होगी भर्ती
नई भर्तियों के साथ स्वास्थ्य विभाग में राजपत्रित श्रेणी के मैनेजमेंट अधिकारियों के कैडर की भी शुरुआत हो जाएगी। अब पीएससी ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधकों के 63 पद घोषित किए हैं। पद के लिए चिकित्सा क्षेत्र या फार्मेसी से संबंधित उपाधि के साथ एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की उपाधि को अनिवार्य योग्यता निर्धारित किया है। पद के इच्छुक उम्मीदवारों से पीएससी के जरिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
चयन परीक्षा का हुआ आयोजन
चयन के लिए परीक्षा बीते साल 24 अक्टूबर को होनी थी। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण उसे टाल दिया गया। अब 6 मार्च को चयन परीक्षा आयोजित की गई। पीएससी के अनुसार कुल 1300 उम्मीदवार इसमें हिस्सा ले रहे हैं। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दूसरे दौर से गुजरना होगा।
प्रसार रथ में बच्चे खेलेंगे सांप-सीढ़ी, लूडो और कैरम
डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि प्रसार के लिए रथ चलेंगे। हर जिले में एक रथ होगा। इसमें बच्चों के लिए सांप-सीढ़ी, लूडो, कैरम जैसे गेम की सुविधा भी होगी। टीका लगवाने के लिए आने वाले बच्चों को यह खेल खिलाया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि बच्चे और उनके माता-पिता प्रचार वाहन के पास आएंगे।
इन 10 जिलों में चलेगा टीकाकरण अभियान
तीन चरणों में सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, मुरैना, सागर, सतना और सिवनी को चुना गया है। पहला चरण 7 मार्च, दूसरा 4 अप्रैल और तीसरा 7 मई से चलेगा। इसमें नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरा टीकाकरण किया जाएगा।
10/03/2022
0
191
Less than a minute
You can share this post!