आईपीएल में भी किसके इशारों पर नाचेंगे विराट कोहली…. आज हो जाएगा फैसला…..

 विराट कोहली

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। पिछले कई सालों से टीम इंडिया से लेकर आईपीएल तक कप्तानी की बागडोर संभालने वाले विराट कोहली को अब रोहित के बाद किसी और विदेशी खिलाड़ी के इशारों पर मैदान में नाचना पड़ेगा….. कौन होगा वह खिलाड़ी जिसकी जी हुजूरी करेंगे विराट इसका फैसला जल्द ही होने वाला है। दरअसल आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट को शुरू होने में अब 20 दिन का भी समय नहीं रह गया है, मगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। विराट कोहली 2014 से इस टीम की अगुवाई कर रहे थे, मगर पिछले साल उन्होंने वर्कलोड मैनेज करने के चलते कप्तानी के पद से हटने का फैसला लिया था। इस सीजन में आरसीबी का हिस्सा एबी डी विलियर्स भी नहीं होंगे, ऐसे में नए कप्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल और साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की चर्चा अधिक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी आज अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है। आईपीएल 2022 में इस बार दो नई टीमों को मिलाकर कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स, गुजरात टाइटंस के अलावा पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने-अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जहां केएल राहुल को अपना कप्तान चुना है, वहीं गुजरात टाइटंस ने यह जिम्मेदारी भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या को सौंपी है। केएल राहुल के पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने के बाद मयंक अग्रवाल को फ्रेंचाइजी ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया और बात पिछले सीजन की उप-विजेता टीम केकेआर की करें तो उन्होंने भारतीय युवा प्रतिभा श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है। बीसीसीआई ने रविवार 6 मार्च को आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली गत विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाा है। आरसीबी अपने अभियान का आगाज पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 मार्च को करेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाना है। 65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। पूरे सीजन में कुल 12 डबल हैडर मुकाबले होंगे।

Related Articles