हर संकट से बचाएंगे बजरंगबली

बजरंगबली


बिच्छू डॉट कॉम। हनुमानजी को मंगलवार का दिन समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की सच्चे मन से उपासना करने से हर संकट से रक्षा होती है। वास्तु में मंगलवार के दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कुछ आसान से उपाय बताए गए हैं, आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में….
मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमानजी की उपासना करें। उपवास रखें। मंगलवार का दिन शक्ति एकत्र करने का दिन है। शौर्य से जुड़े कार्य आरंभ करने के लिए यह उचित दिन माना जाता है। मंगलवार को हनुमान मंदिर में नारियल, सिंदूर, चमेली का तेल, केवड़े का इत्र, गुलाब की माला और गुड़ चना अर्पित करें। मंगलवार के दिन किसी मंदिर में ध्वजा अर्पित करें। मंगलवार को नमक और घी का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन किसी से विवाद न करें। झूठ न बोलें। मंगलवार के दिन नीम का पेड़ लगाने का विशेष महत्व है। मंगलवार के दिन दान करने से क्रोध शांत रहता है। मंगलवार को शाम के समय ऐसे मंदिर में जाएं जहां भगवान श्रीराम व हनुमानजी दोनों की मूर्ति हो। वहां घी के दीपक जलाएं। हनुमान चालीसा और श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इस दिन बिजली या धातुओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय-विक्रय कर सकते हैं। मंगलवार को ऋण चुकता करने का अच्छा दिन माना गया है। इस दिन ऋण चुकता करने से फिर कभी ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस दिन बुआ या बहन को लाल वस्त्र दान में दें।

Related Articles