मलयालम फिल्म अभिनेत्री केपीएसी ललिता का निधन…..10 साल की उम्र में किया था डेब्यू….

केपीएसी ललिता

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  केपीएसी ललिता का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बढ़ती उम्र के चलते होने वाली दिक्कतों से परेशान थीं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने ललिता के निधन पर शोक प्रकट किया है। केपीएसी ललिता ने मंगलवार रात अपने घर में अंतिम सांस ली। सिर्फ तीन दिन बाद केपीएसी ललिता को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना था। केपीएसी ललिता पिछले कई दशकों से मनोरंजन जगत में सक्रिय थीं और लोगों का मनोरंजन कर रही थीं। उनका जाना मलयालम फिल्म जगत के लिए एक बड़े धक्के की तरह है। जब पिनरई विजयन मुख्यमंत्री बने तो साल 2016 में ललिता को केरल संगीत नाटक अकादमी की चेयरपर्सन बनाया गया था। महज 10 साल की उम्र में ही केपीएसी ललिता ने मनोरंजन जगत में अपना पहला कदम बढ़ा दिया था और बाद में उन्होंने केरला पीपुल्स आर्ट क्लब । वह अपने काम के चलते काफी कम समय में बहुत लोकप्रिय हो गई थीं। आर्ट क्लब में काम करने के दौरान ही उन्हें ललिता नाम मिला था और फिर धीरे-धीरे वह सिनेमा जगत में भी सक्रिय हो गईं। बहुत से फैंस ये बात नहीं जानते हैं कि आखिर ललिता के नाम में केपीएसी क्यों जोड़ा गया था। हम आपको बता दें कि उस दौर में ललिता नाम की कई अभिनेत्रियां थीं जिनसे अलग बनाने के लिए उनके नाम में केपीएसी जोड़ दिया गया था। इसके बाद से ललिता को केपीएसी ललिता नाम से जाना जाने लगा और फैंस फिर उन्हें इसी नाम से पहचानने लगे। तकरीबन पांच दशकों के उनके करियर में केपीएसी ललिता ने कुल 550 से ज्यादा फिल्में की थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म कोट्टूकुदम्भम के जरिए की थी। इस फिल्म का निर्देशन केएस सेथुमाधवन ने किया था और इसके बाद केपीएसी ललिता को वो लोकप्रियता मिली कि उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा। ललिता ने 2 राष्ट्रीय और चार स्टेट फिल्म अवॉर्ड जीते थे। जब तक उनकी सेहत बहुत ज्यादा नहीं बिगड़ गई तब तक वह लगातार फिल्म जगत में सक्रिय थीं।

Related Articles