फिल्म समीक्षा “पुष्पा” की भव्य सफलता के मायने

  • अजय सिसोदिया
पुष्पा

‘पुष्पा’ 17, दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिका में नजर आए, वहीं इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले 2 वर्षों के सभी कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए है । यह फिल्म अब 400 करोड़ रुपए की कमाई से महज चंद कदम दूर है तो वह क्या कारण है जो  “पुष्पा” को उम्मीदों से परे इतनी सफल फिल्म बनाते हैं? पुष्पा की बॉक्स ऑफिस पर सफलता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री  को ना केवल एक नई सीख देती है बल्कि आईना भी दिखाती है । खुले दिल से निवेश , फिल्म की ताबड़तोड़ मार्केटिंग, टारगेट आॅडियंस की पहचान, बेहतरीन संगीत और विशुद्ध मसाला जिसमें दिमाग लगाने की कतई आवश्यकता नहीं,  कुल मिलाकर पैसा वसूल यदि यह करने में कामयाब हो गए तो भौगोलिक और भाषा की बाधाएं दूर हो जाती हैं। पुष्पा आज केवल एक फिल्म नहीं बल्कि एक केस स्टडी है। 22 वीं शताब्दी का सिनेमा कैसा होगा उसका पथ आप इस फिल्म की सफलता के विश्लेषण से समझ सकते हैं।  हिन्दी में डब की गई इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये को पार कर गई है। लाल चंदन की तस्करी पर आधारित इस फिल्म ने बगैर प्रमोशन के इतना धमाकेदार प्रदर्शन कैसे कर दिया? फिल्म इंडस्ट्री में हर तरफ अल्लू अर्जुन  की लहर की बात हो रही है । ‘पुष्पा’ उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई है। ‘पुष्पा’ के बाद अल्लू की झोली में कई बड़ी फिल्में आ गिरी हैं। इतना ही नहीं उन्हें इन फिल्मों के लिए मोटी रकम भी दी जा रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वह अब साउथ के मशहूर निर्देशक एटली के साथ मिलकर काम करने वाले हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए अल्लू को 100 करोड़ रुपये की फीस आॅफर की गई है।  पहले जिसे केवल एक साधारण फिल्म माना जा रहा था वो धमाका साबित हुई। असल में इसकी जड़ को खोदा जाए तो नाम आएगा गोल्डमाइन्स फिल्म्स के मनीष शाह का जो इसके हिन्दी-डब संस्करण के वितरक है। गोल्डमाइन्स का लोकप्रिय टीवी चैनल ढिंचक टीवी विगत दो साल से भी अधिक समय से केवल दक्षिण की फिल्मों को हिन्दी और भोजपुरी में डब करके डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है। वे जानते थे कि अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता की लहर है। गोल्डमाइन्स का लगभग सात करोड़ सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल भी है।  जिस तरह से अल्लू अर्जुन डांस करते हैं उसको देखने से किसी का भी मन प्रफुल्लित हो सकता है। आज का युवा उनमें अपने आपको देखता है। पुष्पा फिल्म का म्यूजिक और डांस तो फेमस हुआ ही है बल्कि अल्लू अर्जुन की अदायगी उनकी हेयर स्टाइल और उनके डायलॉग की भी हर तरफ चर्चा हो रही है और बहुतायत में आज का युवा उनका फैन हो चुका है।  यह ठीक है कि आलोचकों ने फिल्म में कई स्तरों पर दोष पाया । मगर  हम केवल यह बताना चाह रहे हैं कि पुष्पा ने डब की हुई फिल्मों के खेल को किस तरह से बदल दिया और कैसे इसे एक खास रणनीति के तहत रिलीज किया गया। फिल्म ने पहले दिन से दक्षिण में धमाका करना शुरू कर दिया और केवल केरल में उसने 13 करोड़ रुपये की कमाई की। बाहुबली की फ्रैंचाइजी के बाद पुष्पा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। यह फिल्म कई मायनों में एक गेम चेंजर है, इससे पता चला है कि फिल्मों में अब क्षेत्रीयता कोई मुद्दा नहीं रह गया है। फिल्म को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाने के पीछे यूट्यूब और सैटेलाइट नेटवर्क पर लंबे समय तक इसका प्रचार है न कि सिनेमा हॉल में इसकी रिलीज। एक बड़ा जनाधार बनाया गया और पुष्पा को इसका फायदा मिला।
कभी-कभी एक अच्छे उत्पाद के साथ-साथ अत्यधिक भाग्यशाली होना भी आवश्यक है। दो फिल्में, जर्सी और आरआरआर सिनेमाघरों में नहीं आईं और पुष्पा को अधिक  स्क्रीन मिल गईं।

Related Articles