भारत-श्रीलंका तीसरा वनडे 23 को, कुलदीप, पृथ्वी शॉ और चहर होंगे टीम से बाहर…..

टीम इंडिया

कोलंबो/बिच्छू डॉट कॉम। दीपक चहर की बदौलत श्रीलंका से वनडे श्रृंखला में 2-0 की अविजित बढ़त लेने वाली टीम इंडिया से कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन ने अब चहर के साथ साथ पृथ्वी शॉ और कुलदीप यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है. सूत्रों की मानें तो आखिरी मैच में ये तीनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल इन तीनों धुरंधरों को टीम से बाहर रखने के निर्णय के पीछे इनका खराब प्रदर्शन नहीं है बल्कि अब श्रृंखला जीतने के बाद आखिरी मैच में कोच द्रविड़ चाहते हैं कि इन्हें आराम देकर कुछ नए खिलाड़ियों को हाथ आजमाने का मौका दिया जाए। इन खिलाड़ियों की जगह कौन कौन से नए खिलाड़ी मौका पा सकते हैं यह भी आपको बता देते हैं। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार 23 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही वनडे सीरीज जीत चुकी है, तो ऐसे में वह तीसरे मैच में एक्सपेरिमेंट्स कर सकती है।तीसरे वनडे मैच में पृथ्वी शॉ की जगह देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. दरअसल, भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. ऐसे में टीम के कोच राहुल द्रविड़ अब तीसरे वनडे में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे. अगर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है, तो देवदत्त पड्डीकल को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. वहीं, पृथ्वी शॉ को तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से आराम दिया जा सकता है।मनीष पांडे पहले वनडे मैच में फ्लॉप साबित हुए थे, वह 40 गेंदों पर मात्र 26 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरे वनडे में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. मनीष पांडे के इस खराब प्रदर्शन के बाद तीसरे वनडे में नीतीश राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है. नीतीश राणा पिछले काफी साल से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।दीपक चाहर को इस मैच से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह चेतन सकारिया को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. चेतन सकारिया के पास गेंदों को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत है. आईपीएल 2021 में अच्छे प्रदर्शन के बाद चेतन सकारिया को भारतीय टीम में जगह मिली थी।भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस मैच में वरुण चक्रवर्ती को भी डेब्यू का मौका देना चाहेंगे. वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है. अब वह तीसरे वनडे में कुलदीप यादव की जगह डेब्यू कर सकते हैं।

Related Articles