पंत पर भड़के गावस्कर….तुम इतने केयरलेस कैसे हो गए……

सुनील गावस्कर

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इन दिनों ऋषभ पंत से बेहद खफा हैं…. पंत पर भड़कते हुए गावस्कर ने कहा है कि तुमने तो केयरलेस और केयरफ्री के बीच की लाईन ही पार कर दी। ऋषभ पंत बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और ये बात वो साबित भी करते रहे हैं। पिछले छह महीनों से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेजोड़ प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में फेल रहे और अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। इस फाइनल मैच की दोनों पारियों में एक बार फिर से वो खराब शॉट खेलकर आउट हुए जिसे लेकर उनकी आलोचना की जा रही है। इस मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम इंडिया के लिए बड़ी उम्मीद थे, लेकिन जब वो 41 रन पर पहुंच गए उसके बाद एक ऐसा शॉट खेला जिसकी जरूरत नहीं थी और अपना विकेट गंवा दिया। 

ऋषभ पंत के इस तरह से आउट होने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी टिप्पणी दी। उन्होंने कहा कि, केयरफ्री और केयरलेस के बीच एक पतली रेखा होती है और इस बार उन्होंने इसके बीच की लाइन को क्रॉस कर दिया। गावस्कर ने ये बात फाइनल मैच में कमेंट्री के दौरान कही। उन्होंने कहा कि, कई मौकों पर जब वो नाइनटीज पर खेल रहे थे तब भी बड़े शॉट के लिए गए और अपना शतक पूरा करने का मौका गंवा दिया। रिषभ पंत के साथ सबसे बड़ी समस्या उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर है नहीं तो उनके पास हर तरह के शॉट हैं, तकनीक है और डिफेंस भी है। आपको बता दें कि, फाइनल मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत के आउट होने से बाद टीम इंडिया की उम्मीद लगभग खत्म हो गई और भारतीय पारी 170 पर सिमट गई। भारत को 138 रन की लीड मिली थी और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने दो विकेट पर पूरा कर लिया। वहीं  ऋषभ पंत की इस बल्लेबाजी को लेकर कप्तान कोहली ने कहा कि, हम उनका सपोर्ट करते रहेंगे और वो इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं। 

Related Articles