रायसेन। रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य में एक बार फिर बाघ की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना ओबेदुल्लागंज वन परिक्षेत्र के बिनेका रेंज में हुई है। जिस बाघ का शव मिला है, उसके दोनों पंजे कटे हुए मिले हैं। इसलिए शिकार की आशंका भी जताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये बाघ 8 साल का बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विहार भोपाल के डाक्टरों की टीम और वन विभाग एसटीएफ डॉग स्कॉट की टीमें मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा वन विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। ताकि बाघ की मौत की असल वजह का पता लगाया जा सके।