भोपाल (बिच्छू रोज़ाना)। स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान होने वाले अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। इस परेशानी को देखते हुए अब स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों में ही विशेष कैंप लगवाने जा रहा है, जिससे की बच्चों के आधार कार्ड स्कूलों में ही बनवाए जा सके। इस तरह के कैंप शासकीय ही नहीं निजी स्कूलों में भी लगवाए जाने की योजना तैयार कराई गई है। इसके लिए विभाग द्वारा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के पास मौजूद एक हजार आधार किट का उपयोग किया जाएगा। विभाग द्वारा इसके अलावा सभी स्कूल संचालकों और प्रबंधन को निर्देश जारी कर कहा है कि कोई भी स्कूल बिना आधार कार्ड के किसी भी बच्चे को न तो तंग करेगा और न ही प्रवेश देने से इंकार कर सकेगा। इसके साथ ही कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन पंचायत कर्मियों, मास्टर ट्रेनर्स, जनपद पंचायत के अमले की मदद से स्कूलों में ही कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाना तय करें। दरअसल विभाग के पास आधार कार्ड को लेकर हजारों शिकायतें पहुंच रही हैं। इधर, यूआईडीएआई ने भी आधार की अनिवार्यता को लेकर राहत दी हैं। इसके आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों, सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों सहित मैदानी अमले को स्कूलों में कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल में अगले सप्ताह से कैंप लगाए जाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक परेशानी
ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों में सबसे अधिक परेशानी सामने आ रही थी। इसके चलते बैरसिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों से कैंप की शुरुआत की जाएगी। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी अपनी-अपनी प्राथमिकता तय करके आधार कार्ड बनवाने की शुरुआत कर सकते हैं।
आगे क्या
जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत और ई-गवर्नेंस मैनेजर मिलकर कैंप की जगह तय करेंगे। विकास खंड-संकुल स्तर के अधिक नामांकन वाले उच्चतर माध्यमिक स्तर के स्कूलों में यह कैंप लगाए जाएंगे ताकि कैंप में अधिक से अधिक बच्चों का पंजीयन व अथेंटिकेशन किया जा सके।