भारत के खिलाफ हिना रब्बानी ने फिर उगला जहर

हिना रब्बानी

पाकिस्तान । पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारतीय विदेश मंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी मंंत्रालय ने कहा कि जयशंकर की टिप्पणी भारत के पाकिस्तान को लेकर एक बेतुके जुनून को दर्शाती है। मंत्रालय ने जयशंकर की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को फ्रैंकस्टीन राक्षस कहा था। पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान को कूटनीतिक मोर्चे पर बदनाम करने और अलग-थलग करने की कोशिश के बाद भारतीय नेता आर्मचेयर पंडित बन गए हैं। पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित करके वह अपने देश के विकास को नजरअंदाज कर देते हैं। कट्टर हिंदुत्व विचारधारा के कारण भारत का सामाजिक ढांचा नष्ट हो रहा है। खार ने कहा कि सिंधु जल संधि के लिए भारत के पत्र का पाकिस्तान ने जवाब दिया है। 
पाकिस्तान संधि के लिए अच्छी भावना के साथ प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के लोकतंत्र शिखर सम्मेलन के बहिष्कार के कारण का जवाब देते हुए खार ने कहा कि हमने पहले ही एक बयान जारी कर दिया है। पाकिस्तान लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है। मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता में पाकिस्तान विश्वास करता है। खार ने कहा कि पाकिस्तान 2021 में शुरू हुई शिखर सम्मेलन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं रहा। हम मानते हैं कि शिखर सम्मेलन की प्रक्रिया अब आगे बढ़ चुकी है। पाकिस्तान लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए काम कर रहे हैं।

Related Articles