पृथ्वी शॉ के खामोश बल्ले ने आग उगली……. जड़ दिया तिहरा शतक….. चूक गए 400 रन……

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। टीम इंडिया में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके और टीम से कभी इन कभी आउट होने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बल्ले ने एक बार फिर आग उगली है……… उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ दिया है…… अगर वे 21 रन और बना लेते तो एक पारी में 400 रन का रिकॉर्ड उनके नाम हो सकता था। कहां बनाया ये तिहरा शतक और किस तरह की थी उनकी पारी…. आईए आपको बताते हैं। असम के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने खेल के दूसरे दिन पहले सेशन में 326 गेंद का सामना करते हुए यह ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। यह घरेलू क्रिकेट में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है। इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 202 रन का था, लेकिन अब पृथ्वी इससे आगे निकल गए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में 43 चौके और 2 छक्के लगाए। पृथ्वी दूसरे दिन 379 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उनकी यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने ये रन केवल 383 गेंद पर बनाए। उन्हें रियान पराग ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। पृथ्वी शॉ की इस दमदार पारी के दम पर मुंबई की टीम दूसरे दिन असम के खिलाफ एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। मुंबई के केवल 2 विकेट गिरे हैं और उसने 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं।पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए तिहरा शतक लगाने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पृथ्वी ने 240 रन बना लिए थे और तीसरे दिन भी उन्होंने अपने रन बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए 300 का आंकड़ा छू लिया।पृथ्वी शॉ की बात करें तो इस मैच से पहले उनका बल्ला खामोश चल रहा था, लेकिन उन्होंने एक चौंपियन बल्लेबाज की तरह वापसी की है। इस मैच से पहले उन्होंने 7 इनिंग्स में केवल 160 रन बनाए थे।घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन की बात करें तो 23 साल के इस युवा बल्लेबाज ने 41 फर्स्ट-क्लास मैच में 3,300 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 12 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी लगाई है।लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी की इस पारी ने कलेक्टरों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऐसे में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें टीम इंडिया के लिए मौका मिलता है या नहीं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था।

Related Articles