एशिया कप का आगाज 27 से….जानिए पूरा शेड्यूल और क्यों हो रहा है 20 ओवर का मैच….?

एशिया कप 2022

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। सबकी नजरें इस समय दुबई में कल यानी 27 से शुरू होने वाले एशिया कप पर हैं…… इससे पहले 2018 में जब एशिया कप खेला गया था तो 50 ओवर के मैच हुए थे… लेकिन इस बार इसे 20 ओवर में तब्दील कर दिया गया है…. आखिर ऐसा क्यूं किया गया और कब और कहां किससे कौन भिड़ेगा….. आईए आपको पूरी जानकारी देते हैं एशिया कप के बारे में। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, वहीं भारत अपने अभियान का आगाज चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को करेगा। दरअसल, अप्रैल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा एशियाई क्रिकेट परिषद का आकार घटाने के बाद, यह घोषणा की गई थी कि आगामी एशिया कप वनडे और टी20 प्रारूप में रोटेशन के आधार पर खेला जाएगा। यह आईसीसी के वर्ल्ड कप इवेंट पर भी निर्भर करेगा। 2016 में सबसे पहली बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2016 से कुछ ही समय  पहले इसका आयोजन हुआ था। वहीं अगला  2018 में एशिया कप 2019 वर्ल्ड कप को देखते हुए वनडे फॉर्मेट में हुआ था। अब 2022 टी20 वर्ल्ड कप देखते हुए इस साल इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हो रहा है। बता दें, 2018 के बाद एशिया कप का आयोजन 2020 में होने था मगर कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसे पहले 2021 के लिए स्थगित किया गया, मगर 2021 में व्यस्त अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल और श्रीलंका में कोविड-19 के अधिक केस होने की वजह से 2022 के लिए स्थगित कर दिया गया। 2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और उस साल आईसीसी के वर्ल्ड कप ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। साल 2022 में एशिया कप का 15वां संस्करण खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा। पिछले 14 संस्करण में भारत ने कुल 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है, वहीं 5 बार श्रीलंका तो 2 बार पाकिस्तान जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। इस साल कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है। भारत के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान और हांगकांग है, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और श्रीलंका है। 6 टीमों के बीच पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे, इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 में टीमों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर मैच होंगे, इसका मतलब यह है कि एक टीम सभी टीमों से एक-एक बार भिड़ेंगी। इस दौरान टॉप 2 टीमें फाइनल में प्रवेश करेगी।

Related Articles